आप अक्सर गूगल क्रोम, मोजिल्ला फायरफोक्स या इंटरनेट एक्सप्लोरर जैसे वेब ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक नया वेब ब्राउजर लॉन्च हुआ है जो लॉन्च होने के 10 दिनों में ही इतना पॉप्यूलर हो गया कि इसे 5 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
इस ब्राउजर का नाम "विवाल्दी" है, जो 27 जनवरी को लॉन्च हुआ है। इस नए वेब ब्राउजर को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ये डेस्कटॉप के विंडोज, मैक और लाइनेक्स वर्जन के लिए उपलब्ध है। इसमें बहुत से एडवांस्ड फीचर्स है ।
फीचर्स: नोट्स- क्रोम, फायरफोक्स जैसे ब्राउजर नेट सर्फिग करते वक्त नोट्स बनाने की सुविधा नहीं देते हैं। इसी कमी को पूरा करते हुए विवाल्दी ने नोट्स बनाने का ऑप्शन दिया है। यह फीचर यूजर्स को नेट ब्राउजिंग करते हुए नोट्स टाइप करने और स्क्रीनशॉट्स एड करने की सुविधा देता है। नोट्स ऑटोमैटिकली ये याद रखेगा कि आप उस वक्त कौनसी साइट ब्राउज कर रहे थे। साथ ही ये उन्हें आसानी से ऑर्गेनाइज करने के लिए आपको टैग एड करने और उन्हें बाद में खोजने की सुविधा देता है।
स्पीड डायल- इससे आप अपनी सभी फेवरेट साइट्स को एक ही जगह टेक, स्पोर्ट्स, न्यूज, एंटरटेनमेंट जैसी कैटेगरी में अरेंज कर सकते हैं। टैब स्टेक्स- टैब स्टेक्स के जरिए यूजर्स मल्टीपल टैब्स को ड्रैग एंड ड्रॉप से ग्रुप कर सकते हैं। बिल्ट ऑन वेब टेक्नोलॉजी- विवाल्दी की एक यूनिक क्वालिटी बिल्ट ऑन मॉडर्न वेब टेक्नोलॉजी है। ये ब्राउजर जावा स्क्रिप्ट, नोड.जेएस, ब्राउजरफाई, एनपीएम मॉड्यूल्स और रिक्एट पर बना है।
"क्विक कमांड"- इसमें आप सैंटिग्स, हिस्ट्री, ओपन टैब्स, बुकमार्कस आदि द्वारा आसानी और तेजी से सर्च कर सक ते हैं। विवल्दी क्विक कमांड मेन्यू हाईली कस्टमाइज बनाने की कोशिश में जुटी है, जो आपको अपने कमांड बनाने का अधिकार देगा। विवाल्दी के डेवलेपमेंट टीम इससे पहले ओपरा ब्राउजर भी बना चुका है। जो आज काफी पॉप्यूलर है।

