इन दिनों व्हाट्सएप पर एक मैसेज काफी देखने को मिल रहा है, जो किसी अनजान नंबर से आता है। अनजान नंबर से आए इस मैसेज में एक लड़की की फोटो के साथ कॉन्टेक्ट नंबर दिया गया है। लेकिन गलती से भी अगर आपने इस कॉन्टेक्ट नंबर को सेव किया तो आपके लिए ये खतरनाक हो सकता है।
स्पैम मैसेजेस है जो आपकी पर्सनल डिटेल चुरा सकते हैं। लड़कियों की फोटो इस्तेमाल कर स्पैम लिंक भेजना इंटरनेट के हैकर्स की तरकीब भी हो सकती है। कई बार यूजर्स उत्सकतावश इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं। जिससे कॉन्टेक्ट आपके मोबाइल में सेव हो जाता है, लेकिन आपके मोबाइल कॉन्टेक्ट में इस नंबर को सेव करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
अगर आपने ये कॉन्टेक्ट अपने मोबाइल में सेव किया तो इससे आपकी बैंक अकाउंट डिटेल, ईमेल पासवर्ड जैसी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है। इसके अलावा अगर इस बिजनेस कार्ड में कोई लिंक होता है तो ये आपको किसी फीशिंग (जालसाजी) वेबसाइट पर ले जा सकता है। इससे यूजर्स की कई पर्सनल डिटेल्स भी हैकर्स के पास जा सकती है।
इस बिजनेस कार्ड में नंबर के अलावा वायरस लिंक भी हो सकते है, जिससे इस नंबर को सेव करने पर आपके स्मार्टफोन में आ सकता है और मोबाइल में उपलब्ध आपका सारा डाटा लीक कर सकता है। साथ ही अगर आप बिजनेस कार्ड सेव करके बिना नंबर चैक किए ही उस नंबर पर कॉल कर देते हैं तो आपका मोबाइल बैलेंस भी कम हो सकता है, क्योंकि बिजनेस कार्ड में दिया गया नंबर एक इंटरनेशनल नंबर है इसलिए कॉल करने पर आपको आईएसडी चार्जेस चुकाने होंगे।
इस स्पैम मैसेज के खतरे से बचने के लिए आप ऎसे मैसेजेस आने पर सावधानी बरतें और मैसेज में आएं बिजनेस कार्ड को ना तो क्लिक करें और ना ही उसे सेव करें। अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल प्राइवेट यानि "माई कॉन्टेक्ट" रखें, जिससे केवल आपके मोबाइल में सेव कॉन्टेक्ट्स ही आपका प्रोफाइल, प्रोफाइल पिक्चर और स्टेट्स देख सके। साथ ही अगर किसी अनजान नंबर से ऎसा कोई बिजनेस कार्ड आएं तो इस नंबर को सीधे ब्लॉक कर दें।
