10 Feb 2015

SBI का ATM यूज करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर on 10 February 2015


SBI का ATM यूज करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर on 10 February 2015

नई दिल्ली (10 फरवरी): आप अगर एसबीआई (स्टेट बैंक ऑइंडिया
के ग्राहक हैं और आपके पास एटीएम कार्ड है तो बैंक
एकाउंट को एटीएम कार्ड के जरिए ही आधार नंबर से लिंक कर सकते हैं।
 एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने यह योजना पूरे देश में
एक साथ शुरू की है। यह सुविधा आज से पूरे देश में लागू की
गई है।
    आपको बता दें कि डायरेक्ट बेनीफिट टू ट्रांसफर एलपीजी
(डीबीटीएल) गैस सब्सिडी स्कीम का लाभ लेने लोगों को अकाउंट
नंबर को आधार नंबर से लिंक करवाने को कहा जा रहा है। लोगों
को इसमें कई तरह की दिक्कतें रही हैं।