नई दिल्ली: क्या आप भी फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर अश्लील और भड़काऊ फोटो या कंटेट पोस्ट करते हैं तो जरा संभल जाए। क्योंकि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए मुंबई के बाद अब यूपी के मेरठ जिले में भी पुलिस के सहयोग से एक लैब बनने वाली है। यह कदम बीते कुछ महीनों में लगातार भड़की सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है। इस प्रोजेक्ट में दिल्ली की एक शैक्षणिक संस्था इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर भी शामिल हैं। इस मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत सिपाहियों की कुछ टीमें बनाई जाएंगी, जिन्हें ट्रेनिंग देकर सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए तैयार किया जाएगा।
दरअसल, व्हाट्सएप पर रोजाना शेयर हो रहे अश्लील और भड़काऊ कंटेट की वजह से पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। रोजाना सामने आ रही ब्लैकमेलिंग और साइबर क्राइम की घटनाओं की वजह से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जरूरत ज्यादा महसूस हुई है। वाट्सऐप पर ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए साइबर सेल की टीमें लगातार काम कर रही हैं और किसी भी तरह के संदिग्ध कंटेट पर ग्रुप एडमिन को सबसे पहले दबोचा जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर पर भी पुलिस की पैनी निगाह होगी। क्योंकि इनके जरिए भी देह व्यापार से लेकर, दंगो जैसे बड़े अपराध भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में ट्विटर संबंधित एक आंकड़ा जारी हुआ है, जिसे जानकर प्रशासन भी हैरान है।
बता दें कि हाल ही में ट्विटर से संबंधित एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस सोशल साइट पर रोजाना करीब 5 लाख पोर्न तस्वीरें अपलोड की जा रही हैं। हालांकि ट्विटर ने फिलहाल इनके खिलाफ कोई एक्शन लेने से मना कर दिया है। सोशल नेटवर्क पर युवाओं को टारगेट बनाकर ऐसी तस्वीरें अपडेट हो रही हैं। सबके लिए ओपेन होने के कारण ये तस्वीरें नाबालिग लड़कों से लेकर हर उम्र के लोग देख रहे हैं, जिनका बुरा असर भी हो रहा है।
