9 Mar 2015

मैट्रिक पास कैंडिडेट भी पा सकते हैं रेलवे में जॉब, RPF में 17 हजार वैकेंसी

मैट्रिक पास कैंडिडेट भी पा सकते हैं रेलवे में जॉब, RPF में 17 हजार वैकेंसी

जिन्होंने सिर्फ मैट्रिक किया है और रेलवे में जॉब का सपना देख रहे हैं, उनका यह ख्वाब हकीकत बन सकता है। बताते चलें कि रेलवे ने आरपीएफ़ के लिए 17 हजार कॉन्स्टेबल की वैकेंसी अनाउंस की है। मेल और फ़ीमेल कैंडिडेट 31 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। 

पोस्ट : कॉन्स्टेबल
कुल पोस्ट : 17,000 ( मेल -13000, फीमेल- 4000)
क्वालिफ़िकेशन : मैट्रिक या समकक्ष 
एज लिमिट : 1 जनवरी 2014 को 18-25 वर्ष के बीच 
लास्ट डेट: 31 मार्च 2015
सिलेक्शन प्रोसेस : रिटेन और फिजिकल टेस्ट

ऐसे करें अप्लाई : जो उम्मीदवार आरएफ़पी में इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट:- indianrailways.gov.in पर लॉग इन कर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें। निर्धारित फॉर्मेट में सही-सही भरे फॉर्म 31 मार्च तक इस पते पर भेजें - चीफ सिक्युरिटी कमिश्नर/आरपीएसएफ़, कॉर्डिनेटिंग नोडल सीएससी, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली-110001  

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट:-   indianrailways.gov.in पर विजिट करें 


Stay connect with www.nspandya.com for All latest updates.