4 Oct 2015

KVS (Kendriya Vidyalaya Sangathan) Center Primary Teacher Ka Paper Leek Hone Se Bharti Exam Cancel.



  • केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने रविवार को आयोजित प्राथमिक शिक्षक और प्राथमिक संगीत शिक्षक के लिए भर्ती परीक्षा को प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से रद्द कर दिया है। 2,566 प्राथमिक शिक्षक और 73 प्राथमिक संगीत शिक्षक पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। शनिवार को सोशल मीडिया पर इस परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। 


  • केवीएस के अपर आयुक्त (प्रशासन) जीके श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर आए पेपर का प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में आए प्रश्न पत्र से मिलान हो जाने के बाद हमने प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्राथमिक संगीत शिक्षक के लिए आयोजित हुई परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है क्योंकि इन दोनों परीक्षाओं के कुछ सवाल एक जैसे होते हैं

  • उनके मुताबिक इस संबंध में हरियाणा पुलिस ने रेवाड़ी में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुछ सामग्री भी बरामद हुई है। इस संबंध में थाना मॉडल टाउन, रेवाड़ी में एक केस भी दर्ज किया गया। श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि पेपर लीक मामले में केवीएस का कोई अधिकारी शामिल नहीं है और इसकी पूरी जिम्मेदारी भर्ती करने वाली एजेंसी ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की है। इस संबंध में केवीएस की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी गई है।                            
    Follow me on  – Facebook Google+ ,Twitter

    StaConnect with www.nspandya.com for latest updates