21 Feb 2015

बिना नंबर के इस्तेमाल कर सकते हैं व्हाट्सएप

बिना नंबर के इस्तेमाल कर सकते हैं व्हाट्सएप
   नई दिल्ली। व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने फोन का नंबर डालना पड़ता है। यह तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना कोई नंबर डाले भी व्हाट्सएप इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, यह कोई मजाक नहीं है। आप सच में बिना कोई फोन नंबर दिये अपने फोन में व्हाट्सएप का प्रयोग कर सकते हैं, आईये जानें कैसे:

   बिना किसी नंबर से व्हाट्सएप यूज कर सकने के लिए कुछ आसान तरीकों को अपनाना होगा। तकनीकी भाषा में कहें तो यह कुछ ट्रिक्स हैं जिन्हें आजमा कर आप अंत में बिना कोई आधिकारिक नंबर दर्ज किये व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं।

  स्टेप्स- · सबसे पहले तो यदि आपके पास एंड्रायड फोन है और उसमें पहले से ही व्हाट्सएप मौजूद है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। ·

   अब इसके बाद दोबारा से व्हाट्सएप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

  · व्हाट्सएप दोबारा इंस्टॉल करने के बाद अपना फोन फ्लाइट मोड पर डाल दें। इससे आपके फोन में मौजूद बाकी सभी एप्स बंद हो जाएंगी। ·

    अब व्हाट्सएप को खोलें और उसमें अपना नंबर डालें। जैसे ही आप नंबर डालेंगे तो एप नंबर तो अपना लेगा लेकिन फ्लाइट मोड होने के कारण कोई मैसेज नहीं भेज पाएगा। ·

   अब प्रतिक्रिया आगे बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप को वैरिफिकेशन पूरा करना जरूरी है तो वह दूसरे तरीके से यूजर को वैरिफाई करेगा। अब वो ‘वैरिफाई थ्रू एसएमएस’ पूछेगा। ·

    जैसे ही यह मैसेज फ्लैश हो आप अपने नंबर की जगह अपन ई-मेल आई डी डाल दें और ‘सेंड’ पर क्लिक करें। ·

   क्लिक करते ही 2 सेकेंड में उसे ‘कैन्सिल’ करें, इसके जरिये व्हाट्सएप ऑथोराइजेशन प्रोसेस को बंद कर देगा। ·

   अब आगे बढ़ने के लिए आपको एक अन्य एप स्पूफ(नकली) टेक्स्ट मैसेज की जरूरत होगी। ·

   इस एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कि कंट्री कोड अथवा मोबाइल नंबर और आपका ई-मेल पता। ·

  यह सभी जानकारी भरने पर यह एप आपके लिए एक स्पूफ नंबर क्रिएट कर देगा। इसी नंबर को आप अपने दोस्तों से बांटकर व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं।