नई दिल्लीः हाल ही में व्हॉटसएप्प ने ब्लू टिक फीचर शुरू किया था, जिससे यह पता चल जाता है कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया है। जिसने स्मार्टफोन यूजर्स को 2 विरोधी पक्षों में बांट दिया है। पहला वर्ग इसके समर्थन में तथा दूसरा इसके विरोध में है। इसके समर्थन वाला पक्ष इसे जारी करने के लिए कंपनी की सराहना भी कर रहा है जबकि दूसरा पक्ष इसके खिलाफ है तथा इसे अपनी निजता का उल्लंघन बताकर इसके खिलाफ मुहिम शुरू कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि व्हॉटसएप्प द्वारा जारी इस फीचर से यूजर को तुरंत ही पता चल जाता है कि उसका मैसेज पढ़ा गया या नहीं। ऐसे में मैसेज रिसीव करने वाले यूजर के लिए झूठ बोलना कठिन हो जाता है। इससे नाराज यूजर्स ने ब्लू टिक के खिलाफ मुहिम चलाई जिसकी चलते व्हॉटसएप्प ने नया अपडेट जारी किया है। नए अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद ब्लू टिक फीचर डिस्एबल हो जाता है।
कंपनी ने फिलहाल बीटा वर्जन ही जारी किया है जिसका मतलब यह अभी टेस्टिंग पीरियड में हैं। टेस्टिंग सफल होने के बाद इसे एंड्रॉयड फोन के लिए ही लांच किया गया है। एंड्रॉयड यूजर इसे एंड्रॉयड एपीके से इंस्टॉल कर सकते हैं। परीक्षण सफल रहने पर आईफोन तथा ब्लैकबेरी फोन्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।
